सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हेमंतगंज में पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और बिना रजिस्ट्रेशन वाली ई-रिक्शा बरामद की है।
अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हेमंतगंज के विश्वकर्मा चौक के पास कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इस पर सब-इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मंडल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जब टीम मौके पर पहुंची, तो तीन युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। पुलिस वाहन देखते ही वे भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हेमंतगंज निवासी पिंटू कुमार (20 वर्ष), फूलचंद साह (32 वर्ष) और एक 15 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पिंटू कुमार की कमर से एक देसी कट्टा और 8 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसके पास से वीवो कंपनी का मोबाइल फोन भी मिला। फूलचंद साह के पास ओपो कंपनी का एक मोबाइल बरामद हुआ, जबकि नाबालिग के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।
पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया कि तीनों मिलकर इस हथियार का इस्तेमाल करते थे और पिंटू कुमार के मोबाइल में उनके साथ हथियार की तस्वीरें भी हैं। पुलिस ने मौके से बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की एक ई-रिक्शा भी जब्त की, जिसका उपयोग वारदात के बाद भागने के लिए किया जाता था।
गिरफ्तार युवकों ने लूट की योजना बनाने की बात कबूल कर ली है। इस घटना में शामिल किशोर को हिरासत में लेकर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। सब-इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मंडल के बयान पर त्रिवेणीगंज थाना में कांड संख्या 152/25 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार, पीटीसी सन्नी कुमार और अन्य सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं