सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-327 ई पर रविवार की रात पाण्डेयपट्टी चाप के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
घायल व्यक्ति की पहचान परसागढ़ी दक्षिण पंचायत निवासी अशोक साह के रूप में हुई है। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अशोक साह को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा भेज दिया। फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अशोक साह विदेश से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे। जदिया बाजार में बस से उतरने के बाद उन्होंने अपने पुत्र सागर कुमार को फोन कर घर जाने के लिए बाइक लाने को कहा। सागर जब बाइक लेकर जदिया पहुंचा तो वह अपने पिता को लेकर घर लौटने लगा।
जैसे ही वे पाण्डेयपट्टी चाप के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर बाइक रुकवा ली। बदमाशों ने अशोक साह से 20 हजार रुपये नगद, पासपोर्ट, वीजा और आधार कार्ड लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने अशोक साह की कमर के नीचे जांघ में गोली मार दी और पूरब दिशा की ओर फरार हो गए।
घटना के बाद जदिया पुलिस ने संभावित ठिकानों पर पूरी रात छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं