Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग के सृजन पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी


सुपौल। बिहार विधान मंडल में सोमवार को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए 2025-26 के बजट में लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग के सृजन की घोषणा की गई। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने बजट भाषण के दौरान इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी, जिससे बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की जिला इकाई ने इस फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, संघ के प्रदेश अध्यक्ष अफरोज अनवर और सचिव ललन सिंह के प्रति आभार जताया है। संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों में 2005 से कार्यरत संविदा कर्मी राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में योगदान दे रहे हैं। लंबे समय से लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग के गठन की मांग की जा रही थी, जिसे अब सरकार ने मान लिया है।

संवर्ग के गठन से संविदा कर्मियों को वेतन वृद्धि, आवास भत्ता, चिकित्सा भत्ता सहित कई लाभ मिलने की उम्मीद है। संघ के संयोजक सुभाष सिंह ने सरकार के इस फैसले को स्वागतयोग्य बताया।

इस निर्णय पर खुशी जाहिर करने वालों में संविदा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष हरिवंश सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार कारक, आदिव अहमद, नोमान अहमद, लीलानंद सिंह, प्रफुल्ल कुमार प्रियदर्शी, दिगंबर सिंह, अभिलाष वर्मा, ओमप्रकाश, तपेश कुमार मंडल, अभिनव आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। उन्होंने सरकार के इस कदम को संविदा कर्मियों के भविष्य के लिए आशाजनक बताया और एक नई उम्मीद के रूप में देखा।

कोई टिप्पणी नहीं