सुपौल। बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा सुपौल की मासिक बैठक माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित की गई। यह बैठक बिहार पेंशनर समाज, पटना के पूर्व राज्याध्यक्ष स्वर्गीय आई.सी. कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उप सभापति बिमलानंद झा ने की।
बैठक में जिला पेंशनर समाज के विस्तार और सशक्तिकरण पर चर्चा हुई। नए सेवानिवृत्त कर्मियों को संगठन से जोड़ने, पेंशनर भवन निर्माण तथा 26 मार्च 2025 को पटना में होने वाली वार्षिक आम सभा में भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार किया गया।
मांगो में कोरोना काल में काटी गई 18 माह की महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का एकमुश्त भुगतान। वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराए में 50% छूट की पुनर्बहाली।आयुष्मान कार्ड की पात्रता उम्र 70 से घटाकर 60 वर्ष करना। मूल पेंशन में जोड़ने की 20 वर्षों की सीमा को घटाकर 5 वर्ष करना।पुरानी पेंशन योजना की बहाली, अन्यथा सांसदों और विधायकों की पेंशन बंद करने की मांग।
जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार पर पेंशनभोगियों के खिलाफ झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार कार्यरत कर्मचारियों के वेतन से अधिक पेंशनरों पर खर्च होने की बात कहकर जनता में भ्रम फैला रही है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि सरकार खर्च बचाना चाहती है, तो सांसदों और विधायकों को मिलने वाली कई-कई पेंशन क्यों जारी है? बैठक के अंत में स्वर्गीय आई.सी. कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह, उप सभापति बिमलानंद झा, संयुक्त सचिव सत्यनारायण चौधरी, किशोर कुमार पाठक, विंदेश्वरी यादव, गंगा चौधरी, सुनील कुमार सिंह, के.डी. सिंह, खगेश्वर यादव, राम अलेख ठाकुर, राम अयोध्या साह सहित कुल 23 सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं