जोगबनी (राजेश कुमार शर्मा)। नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार को राजवादी संगठन के आंदोलन के दौरान पत्रकार सुरेश रजक की हत्या और विभिन्न संचार संस्थानों के कार्यालयों पर हुए हमलों के विरोध में शनिवार को मोरंग जिले के पत्रकारों ने विराटनगर में जोरदार प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राजावादी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टेलीविजन के पत्रकार सुरेश रजक जिस घर से समाचार संकलन के लिए वीडियो फुटेज ले रहे थे, उस घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी, जिससे उनकी जलकर मौत हो गई।
इस घटना के विरोध में नेपाल पत्रकार महासंघ, मोरंग शाखा द्वारा विराटनगर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन महासंघ के कार्यालय से शुरू होकर ट्रैफिक चौक, महेंद्र चौक, शनि मंदिर होते हुए पुनः ट्रैफिक चौक पर समाप्त हुआ, जहां इसे एक कोण सभा में परिणत किया गया।
कोण सभा में नेपाल पत्रकार महासंघ के केंद्रीय सदस्य कमल रिमाल और मोरंग शाखा अध्यक्ष सुशिला पाठक ने संबोधित किया। उन्होंने पत्रकार सुरेश रजक की हत्या में संलिप्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ शनिवार को नेपाल पत्रकार महासंघ के स्थापना दिवस होने के कारण सभी निर्धारित कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया। महासंघ ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सुरक्षा की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं