सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणे चौक स्थित चंपावती स्थान के पास शनिवार को दिनदहाड़े मवेशी व्यापारी को गोली मारकर एक लाख रुपये लूट लिए गए। अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
मवेशी व्यापारी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत के दतुवा निवासी सागर साह के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सागर साह को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया, जहां डॉ. बी.एन. पासवान ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सागर साह के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। इस बीच डीएसपी विपीन कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ की, वहीं राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार और जदिया प्रभारी थानाध्यक्ष सदाम हुसैन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं