सुपौल। होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पिपरा थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, सीओ उमा कुमारी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा और नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मन्नू की उपस्थिति रही। इस दौरान समाज के सभी वर्गों के लोग, जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी भी शामिल हुए।
बैठक में होली को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि होली में अश्लील गीत बजाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं, सीओ उमा कुमारी ने कहा कि रात 10:00 बजे के बाद स्पीकर बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
बीडीओ अरविंद गुप्ता ने कहा कि होली पर्व सभी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए और ऐसा कोई आचरण नहीं करना चाहिए जिससे किसी अन्य संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे। पूर्व पंचायत समिति सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने प्रशासन से अनुरोध किया कि सरकार के दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाए।
नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मन्नू ने भी सभी से होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपील की। बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, मो. वली, दुर्गानंद मंडल, मो. इरफान, सुरेश प्रसाद सिंह समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि होली को भाईचारे और शांति के साथ मनाने में वे पूरा सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर उद्यानंद विश्वास, शंकर प्रसाद चौधरी, जगदीश विश्वास, प्रमोद खान, नटवर मंडल, विवेक कुमार मंडल, किशोर सिंह, पुरुषोत्तम चौधरी, लेख नारायण पोद्दार, देवनारायण यादव, रामविलास मेहता, मिथिलेश कुमार राय, योगानंद पासवान, नवीन वर्मा, श्याम ठाकुर, जेपी यादव, ललित तांती, मो. जियाउर खान और इमाम आलम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं