सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तेकुना पंचायत वार्ड 9 में मंगलवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड 13, महादलित टोला निवासी दिनेश मरीक (50 वर्ष) के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों के अनुसार, दिनेश मरीक दोपहर 3 बजे अपने निजी कार्य से तेकुना पंचायत के इमामपट्टी स्थित आदिवासी टोला गए थे। जब वे शाम 6 बजे तक घर नहीं लौटे, तो उनका बड़ा बेटा उन्हें ढूंढने निकला। पता चला कि दिनेश ई-रिक्शा से कुछ लोगों के साथ लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी बहस हो गई और उन्होंने वाहन रुकवाकर इमामपट्टी प्राथमिक स्कूल के पास उतरने की बात कही।
बेटे ने ई-रिक्शा चालक से फोन पर जानकारी ली, जिसके बाद वह अपने पिता को खोजने निकला। जब वह स्कूल के पास पहुंचा, तो सड़क पर अपने पिता की चप्पल देखी। शक होने पर आसपास तलाश करने पर खेत में मक्का के पौधे टूटे मिले। आगे बढ़ने पर उसने पिता को खून से लथपथ पड़ा देखा, जिसके बाद वह शोर मचाने लगा।
शोर सुनकर आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल पर जमा हो गए। परिजन भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, जहां दिनेश मरीक की गला कटी लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी और एसडीपीओ भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस ने शक के आधार पर ई-रिक्शा चालक समेत उसके साथ सवार सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, मृतक के परिवार की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने कहा कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो परिवार में दहाड़ें गूंज उठीं। मृतक की पत्नी गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। दिनेश मरीक के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। अंतिम संस्कार में बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। पुलिस इस हत्याकांड को लेकर हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं