Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकी मिली महिला, मायके वालों ने सास पर लगाया हत्या का आरोप


सुपौल। बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर घनश्याम वार्ड नंबर 11 में सोमवार को 25 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलने पर बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार और ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।

मृतका की पहचान विशनपुर घनश्याम वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. रूपेश मुखिया की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और मृतका के परिजनों से पूछताछ की। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे और सास अनिता देवी पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका के भाई अर्जुन मुखिया, जो उधमपुर पंचायत के कालागोविन्दपुर वार्ड नंबर 02 के निवासी हैं, ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजे घटना की जानकारी मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन वर्ष पूर्व पंजाब में उनके बहनोई रूपेश मुखिया की हत्या कर दी गई थी, जिसमें उनकी बहन की सास अनिता देवी भी शामिल थी।

अर्जुन मुखिया ने बताया कि होली के समय उनकी बहन मायके गई थी और होली के अगले दिन ससुराल लौटने के बाद सास-बहू में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि इसी के बाद देर रात सास ने गला दबाकर उनकी बहन की हत्या कर दी। मृतका के 70 वर्षीय पिता मुक्ति मुखिया अपनी बेटी का शव देखकर बेसुध हो गए। वहीं, मृतका का चार वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार यह समझने में असमर्थ था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही।

मृतका के भाई ने बताया कि छह भाइयों में उनकी बहन अकेली थी और छह साल पहले उसकी शादी हुई थी। पति की मृत्यु के बाद वह मेहनत-मजदूरी कर अपने बेटे की देखभाल कर रही थी।

एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। महिला के गले पर काले निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल टीम की जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने मृतका की सास अनिता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं