सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ भवन में रविवार संध्या को व्यापार संघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान वार्षिक ब्योरा प्रस्तुत करने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारियों गोविंद प्रसाद अग्रवाल, राजेश चौधरी और अभय मिश्रा द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का प्रस्ताव मांगा गया, जिसमें तीन नाम सामने आए। मतदान प्रक्रिया में सबसे अधिक समर्थन अमर कुमार चौधरी को मिला, जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने उन्हें अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया।
सचिव पद के लिए युगल किशोर अग्रवाल और गौरव कुमार गुप्ता के बीच मुकाबला हुआ। मतदान में युगल किशोर अग्रवाल को अधिक समर्थन मिलने पर उन्हें सचिव पद पर विजयी घोषित किया गया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने अध्यक्ष और सचिव को फूल-मालाओं से लाद दिया। हालांकि, चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए विपक्षी सदस्य हॉल से बाहर चले गए।
जीत के बाद अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी और सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने ठाकुरबाड़ी जाकर भगवान की पूजा-अर्चना की। अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि व्यापारियों के हितों में काम करना उनकी प्राथमिकता होगी और चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ है। वहीं, सचिव अग्रवाल ने व्यापार संघ के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
कोई टिप्पणी नहीं