Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर विधानसभा में मतदाता सूची सुधार को लेकर एसडीएम ने की बैठक, दिये कई निर्देश


सुपौल। छातापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया को लेकर बुधवार को एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एसडीएम कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान एसडीएम सह छातापुर निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि बसंतपुर क्षेत्र में ऐसे 21,000 लोग हैं, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है और ऑनलाइन आवेदन किया है। लेकिन इनमें से केवल 5,000 लोगों के ही नाम मतदाता सूची में दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया वर्ष में चार बार – 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर और 1 जनवरी को होती है, जिससे नए मतदाताओं को मतदान का अधिकार प्राप्त करने में आसानी होगी।

एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे नए योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए जागरूक करें, जिससे लोकतंत्र को मजबूती मिल सके।

बैठक में बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन, राजद के बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष समशेर आलम, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं