सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित जेपी चौक के समीप एनएच-27 पर सोमवार देर संध्या एक बाइक और साइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर मौजूद 112 पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिमराही वार्ड नंबर 04 निवासी लक्ष्मण दास का 20 वर्षीय पुत्र दीपक दास अपनी बाइक से और वार्ड नंबर 07 निवासी मो. मोहिउदीन का 13 वर्षीय पुत्र मो. सोफीयान अपनी साइकिल से अपने-अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जेपी चौक के समीप दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना को लेकर राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, और आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जेपी चौक पर वाहनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं