सुपौल। कोशी क्षेत्र और सुपौल जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर अमरनाथ मिश्र महाराजजी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और दुपट्टा भेंट कर उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
अमरनाथ मिश्र महाराजजी ने करजाईन से गोसपुर सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि कोशी क्षेत्र में सड़क व बुनियादी ढांचे की स्थिति दयनीय बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कोशी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस मुलाकात से क्षेत्र के विकास को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं और स्थानीय लोग अब सरकार से ठोस कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं