Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

हुसैन चौक स्थित मदरसा मोहम्मदिया में इफ्तार का हुआ आयोजन, आपसी सौहार्द और भाईचारे का दिया संदेश


सुपौल। जिला मुख्यालय के हुसैन चौक स्थित मदरसा मोहम्मदिया के प्रांगण में मंगलवार को रमजान के 17वें रोजे के अवसर पर युवा साथी संगठन द्वारा भव्य दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में रोजेदारों के साथ-साथ हिंदू धर्मावलंबियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।

इफ्तार के दौरान उपस्थित लोगों ने शहर में अमन-चैन और आपसी भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी। आयोजन समिति से जुड़े दानिश वकार ने बताया कि इस इफ्तार का मुख्य उद्देश्य विभिन्न समुदायों के लोगों को एक मंच पर लाकर आपसी सौहार्द को मजबूत करना और सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम में विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू, डॉ. बी.के. यादव, सोनू सुमन, डॉ. ओ.पी. अमन, विमल कुमार यादव, मिन्नत रहमानी, मोहम्मद जमालुद्दीन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। उपस्थित लोगों ने आयोजन समिति युवा साथी के सदस्य वार्ड पार्षद जावेद अख्तर, दानिश वकार, पवन चौधरी, राजा मुराद, मोहम्मद शहाबुद्दीन और प्रिंस छोटू को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं