सुपौल। भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के सदानंदपुर गांव में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की निशा भारती की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। करीब डेढ़ साल बाद इस हत्याकांड में मृतिका का सगा भाई ही आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी भाई अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि सदानंदपुर गांव निवासी अरुण कुमार मेहता की पुत्री निशा भारती की हत्या मामले में तकनीकी अनुसंधान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसके भाई अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। शनिवार रात घर से गिरफ्तार किए गए अविनाश कुमार ने पुलिस पूछताछ में अपनी बहन की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
गिरफ्तारी के बाद अविनाश ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन को अन्य लोगों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। गुस्से में आकर उसने बहन की हत्या कर दी और लाश को घर से 500 मीटर दूर लौकहा पंचायत के बैसा गांव के वार्ड 10 में पिंटू मेहता के घर के पिछवाड़े एक झाड़ी में फेंक दिया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने 1 नवंबर 2023 को भपटियाही थाना कांड संख्या 178/23 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही, इस मामले के अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं