सुपौल। सरायगढ़ भपटियाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही के सभागार भवन में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने की।
बैठक में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लंबित भुगतानों और नए लाभुकों के खाता खुलवाने पर चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों का खाता नहीं खुला है या जिनका भुगतान लंबित है, वे तीन दिनों के भीतर आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा करें, ताकि समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अलावा विकलांग प्रमाणपत्र से संबंधित सर्वे और प्रपत्रों की जानकारी दी गई। एमसीडी गंभीर रोग सर्वेक्षण के तहत 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के स्वास्थ्य जांच अभियान के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में फैमिली प्लानिंग सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर भी आशा कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम तपेश कुमार मंडल, लेखापाल राजीव रंजन मिश्र, बीएमएनडी लीला नंद सिंह, डब्ल्यूएचओ कर्मी सहित कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं