सुपौल। व्यापार संघ के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को स्टेशन चौक पर व्यापारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गैर-संवैधानिक रूप से निर्वाचित अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान चौधरी, सचिव युगल किशोर अग्रवाल और चुनाव प्रभारी गोविंद अग्रवाल का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
अध्यक्ष पद की उम्मीदवार संतोष प्रधान और ओमप्रकाश गुप्ता, तथा सचिव पद के उम्मीदवार गौरव गुप्ता के नेतृत्व में व्यापार संघ के कई सदस्यों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। संतोष प्रधान ने आरोप लगाया कि रविवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन मांगा गया था, जिसमें अमर कुमार चौधरी, भगवान चौधरी, संतोष प्रधान और ओमप्रकाश गुप्ता के नाम शामिल थे। उन्होंने कहा कि बहुमत उनके पक्ष में नहीं था, लेकिन चुनाव प्रभारी ने मनमाने ढंग से अध्यक्ष पद के लिए विजेता घोषित कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि चुनाव प्रक्रिया में बाहरी आपराधिक तत्वों की भी संलिप्तता रही, जिससे माहौल बिगड़ गया। इस कथित धांधली के खिलाफ व्यापारियों ने निष्पक्ष रूप से पुनः चुनाव कराने की मांग की।
पुतला दहन कार्यक्रम में राम अवतार प्रसाद गुप्ता, अशोक शर्मा, मुकेश शाह, दिनेश सिंह, दिनेश गुप्ता, संजय साह, शत्रुघ्न चौधरी, अजय कुमार चौधरी, टुनटुन भगत, दिलीप प्रसाद गुप्ता, गौरीशंकर मंडल, नलिन जायसवाल, आशीष प्रधान, मुकेश पौद्दार, रघुनाथ कामत, संजय प्रधान, शंभू साह, राजेश कुमार, आलोक सिंह, सागर गुप्ता, सतीश सिंह सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं