सुपौल। छातापुर मुख्यालय स्थित हाई स्कूल चौक के दक्षिण, पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को वेदमाता गायत्री महायज्ञ और दीप महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 350 से अधिक महिलाएं और युवतियां शामिल रहीं।
महायज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ निकली इस कलश यात्रा में महिलाएं लाल और पीले परिधानों में सुसज्जित होकर सिर पर कलश धारण किए जयकारे लगाती रहीं। ब्रह्मवादिनी टोली संयोजक अरुण कुमार उर्फ पप्पू जायसवाल और हरिद्वार से आए विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच विधिपूर्वक कलश में जल भरा गया। इसके बाद यात्रा हाई स्कूल चौक, ब्लॉक चौक, बस पड़ाव, मुख्य बाजार और दुर्गा मंदिर से होकर महायज्ञ स्थल पहुंची। इस दौरान वेदमाता गायत्री की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
कलश यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी। यात्रा के समापन के बाद महायज्ञ स्थल पर महिलाओं और श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
कलश यात्रा को सफल बनाने में गायत्री परिवार के जिला संयोजक अजीत कुमार सिंह, त्रिवेणीगंज प्रखंड संयोजक भगवान चौधरी, आयोजन समिति के सदस्य अनिरुद्ध यादव, कदमलाल यादव, नाथो दास, प्रमोद यादव, गायत्री देवी, शांता कुमारी, अजय सिंह और शिवम सिंह सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे।
कोई टिप्पणी नहीं