सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली पंचायत के बलहा वार्ड नंबर 15 में शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। सिंचाई के लिए 11,000 वोल्टेज तार की वायरिंग करते समय पांच मजदूर करंट की चपेट में आ गए, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान वार्ड नंबर 15 निवासी महेश्वर यादव के 26 वर्षीय पुत्र श्रीनंदन कुमार और वार्ड नंबर 16 निवासी विंदेश्वरी यादव के 25 वर्षीय पुत्र शुशील कुमार के रूप में हुई है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। श्रीनंदन की पत्नी त्रिफूल देवी और उनके पुत्र अभिषेक व रितेश तथा शुशील की पत्नी अन्नु देवी और उनके पुत्र कृष्ण कुमार व केशव कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे में घायल तीन अन्य मजदूरों को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस दुखद घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। सूत्रों के अनुसार ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच इस मामले को दबाने के लिए बैठक की जा रही है, जिसमें मृतकों को मुआवजा देने की बात सामने आई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में जेई विकास कुमार साह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा काम के लिए शटडाउन लिया गया था और एक घंटे बाद बिजली बहाल कर दी गई थी। इसके बाद किस स्थिति में काम किया गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं