सुपौल। सरायगढ़ भपटियाही थाना परिसर में मंगलवार को ईद और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने की। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
बैठक में थानाध्यक्ष ने दोनों त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि ईद और रामनवमी के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। चौक-चौराहों पर पुलिस बल और चौकीदारों की तैनाती की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
उन्होंने बताया कि होली पर्व के दौरान डीजे पर प्रतिबंध के कारण त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ था। इसी तरह, रामनवमी पर्व में भी डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
थानाध्यक्ष ने सड़क सुरक्षा पर भी जोर देते हुए बाइक चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने से जानमाल की हानि होती है, जिसे रोका जा सकता है।
बैठक में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय कुमार यादव, मनोज यादव, सुभाष यादव, विजय कुमार सिंह, सुशील कुमार मोदी, नारायण रजक, मो. सरिफूला, फुदन साह, मो. अलाउद्दीन, मो. इफ्तिखार अहमद, नवीन अरगडिया, मो. मुर्तुजा, चौकीदार ओम कुमार, शिवनारायण पासवान, मो. नौशाद, देवनारायण सिंह, मुंशी रोशन कुमार सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं