सुपौल। राघोपुर प्रखंड के करजाईन बाजार स्थित पुरानी थाना परिसर में मंगलवार को जन सुराज के तहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक देवेंद्र शारदा के नेतृत्व में हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों की समस्याओं सहित वृद्धावस्था पेंशन को अविलंब ₹2000 करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि बिहार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जन सुराज ही एकमात्र विकल्प बचा है।
बैठक में जिला अध्यक्ष इन्ददेव साह, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, जिला महासचिव नरेश नयन, जिला महासचिव प्रकाश चंद्र मेहता, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य महेंद्र प्रसाद मेहता, सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अध्यक्ष अनमोल कुमार भारती, महिला प्रखंड अध्यक्ष शांति कुमारी, निर्मली अनुमंडल अध्यक्ष मीनू कुशवाहा, किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष अरुण भारती, राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर यादव, महेश मेहता, अभिषेक कुमार सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा में लोगों ने सरकार से जनहित से जुड़े मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की और जन सुराज की नीतियों को बिहार के लिए आवश्यक बताया।
कोई टिप्पणी नहीं