सुपौल। 22 मार्च को बिहार दिवस एवं जिला स्थापना दिवस के संध्याकालीन कार्यक्रम में प्रशासनिक अव्यवस्था और अधिकारियों के गलत रवैये के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, प्रदेश सचिव अजय कुमार अजनबी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनाथ मंडल, जिला राजद कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर विद्याभूषण कुमार एवं अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव नीतीश मुखिया ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दर्शक दीर्घा में बैठे आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया और विपक्षी दलों के नेताओं को नजरअंदाज किया। इसको लेकर 23 मार्च को जिला कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर विद्याभूषण कुमार के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन की मनमानी और पक्षपातपूर्ण रवैये की कड़ी निंदा की गई।
प्रेस को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक श्री यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि बिहार दिवस, जिला स्थापना दिवस, लोरिक महोत्सव, तिलेश्वर महोत्सव जैसे सरकारी कार्यक्रमों में जिले के गणमान्य व्यक्तियों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों, जिला पार्षदों, मुखियाओं, सरपंचों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया जाता। वहीं, सत्ताधारी दल के कुछ करीबी लोगों को बुलाकर कार्यक्रम को जल्दबाजी में संपन्न कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी अगली पंक्ति में अपने परिवार के साथ बैठकर आराम से नाश्ता करते रहे, जबकि आमंत्रित लोग अपमानित महसूस कर रहे थे। जिला योजना विकास पदाधिकारी ने राजद नेता नीतीश मुखिया को जबरन दूसरी पंक्ति से उठाकर पीछे जाने को कहा, जिसके विरोध में राजद नेताओं ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।
राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि जिले में वर्षों से कार्यरत अधिकारी सत्ताधारी दल के लोगों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हैं और विपक्षी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं। प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की गई कि ऐसे अधिकारियों की सूची शीघ्र ही चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी, ताकि निष्पक्ष प्रशासन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अजय कुमार अजनबी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनाथ मंडल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष इंजीनियर विद्याभूषण कुमार, रामसागर पासवान, संतराम, मदन पासवान, नीतीश मुखिया, राजेश कुमार, इरफान बिहारी, संजीव सोनू चौधरी, ललन यादव, राणा प्रताप यादव, अजय कुमार सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं