सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व सोमवार को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस अवसर पर सरायगढ़, छिटही हनुमान नगर, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, लालगंज, मुरली, जरौली, कुशहा, बनेनिया, ढोली, भपटियाही, लौकहा, कल्याणपुर नबीपुर, चांदपीपर सहित विभिन्न स्थानों पर ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की और देश-प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
ईद पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारे का परिचय दिया। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। विभिन्न चौक-चौराहों पर चौकीदारों सहित पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। ईद के इस मौके पर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा और लोग प्रेम व भाईचारे की भावना से सराबोर दिखे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अच्युतानंद, अंचलाधिकारी धीरज कुमार और थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने स्वयं विभिन्न ईदगाहों और ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी और शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं