सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 14 में मंगलवार संध्या कांग्रेस प्रखंड कमिटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मनीष कुमार जायसवाल के आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. जमील अनवर उर्फ मो. टुन्ना ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक जितेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
बैठक के दौरान पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जहां एक तरफ महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है, वहीं दूसरी तरफ रोजगार के अवसर भी घटते जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश में नफरत की राजनीति हावी हो रही है, जो समाज के लिए घातक है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएं और अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का कार्य करें। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे केंद्र सरकार की विफलताओं से जनता को अवगत कराते हुए कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करें।
इस अवसर पर मो. मुतल्लीव, राधा देवी, मनीष जायसवाल, सरोज जायसवाल, मानिकचंद शर्मा, बच्चा शर्मा, मुर्तुजा, जमाल, फिरोज, अफजल, रुबिल खान, फैयाज आलम, मो. फैज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं