सुपौल। भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को अटल विरासत कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं क्षेत्रीय संगठन प्रभारी सरोज कुमार झा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अद्वितीय प्रतिभा ने उन्हें विश्वभर में एक अलग पहचान दिलाई। उन्होंने याद दिलाया कि अटल जी ने भारत-पाकिस्तान के बीच मित्रता स्थापित करने के लिए लाहौर तक बस सेवा शुरू कर दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, लेकिन पाकिस्तान ने विश्वासघात किया।
उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने मिथिलांचल को सड़क और रेल मार्ग से जोड़कर कोसी और मिथिला क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी। साथ ही, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण देकर इतिहास रचा और पोखरण परमाणु परीक्षण कर भारत को एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उन्होंने मैथिली भाषा को संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल कर बिहार के युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में अवसर दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे सूर्य की रोशनी की तरह चमकने वाले राजनेता थे, जिनकी राष्ट्र को आज भी आवश्यकता है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर और डॉ. विजय शंकर चौधरी ने अटल जी के साथ बिताए अपने संस्मरण साझा किए और कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, केशव प्रसाद गुड्डू, कुणाल ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, रणधीर ठाकुर, विजय कुमार सिंह, मनोज पाठक, मनोज सिंह, रंजु झा, अर्चना मेहता, पवन कुमार अग्रवाल, सीमा मेहता, जयंत मिश्रा, पिंटू मंडल सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।कार्यक्रम का मंच संचालन संयोजक अशोक सम्राट ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं