सुपौल। बिहारी गुरुमैता उच्च विद्यालय भपटियाही सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालयों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर नवमी कक्षा की वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने बताया कि यह परीक्षा 20 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक चलेगी।
प्रधानाध्यापक श्री यादव ने जानकारी दी कि परीक्षा में कुल 201 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। परीक्षा दो पालियों में संचालित की जा रही है और कदाचार मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नवमी की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को दसवीं में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में रामकृष्ण परमहंस, दिलीप कुमार यादव, छाया कुमारी, संजू कुमारी, रामकृष्ण ठाकुर, रोशन कुमारी, ज्योति कुमारी, संजीव कुमार, रोबिंस कुमार, वसुंधरा यादव और मो. सलाउद्दीन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं