सुपौल। तिल्हेश्वर नाथ मंदिर से सुखपुर बाजार तक सड़क चौड़ीकरण की योजना को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सुखपुर में स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क विस्तार से जुड़ी आवश्यक तैयारियों और संभावित चुनौतियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पिपरा विधायक रामविलास कामत, अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता अली एकराम, अंचल अमीन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण कार्य को शीघ्रता से पूरा करने और इससे संबंधित भूमि अधिग्रहण व अन्य प्रक्रियाओं को पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों की समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना गया।
इस सड़क चौड़ीकरण से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और स्थानीय व्यापार व परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। प्रशासन द्वारा जल्द ही इस कार्य को प्रभावी रूप से शुरू करने की संभावना जताई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं