सुपौल। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) के तहत किसानों को अनुदानित दर पर मूंग बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। यह वितरण छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित बस पड़ाव के समीप अधिकृत विक्रेता मां भवानी फर्टिलाइजर के दुकान पर किया जा रहा है। गुरुवार को बीइओ सुधाकर पांडेय, कृषि समन्वयक ज्ञानशंकर पांडेय एवं कृत्यानंद महात्मान की मौजूदगी में ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को मूंग बीज उपलब्ध कराया गया।
बीइओ श्री पांडेय ने बताया कि यह वितरण 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज पर किया जा रहा है। इच्छुक किसान बिहार राज्य बीज निगम (बीआरबीएन) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम अवधि के प्रभेद वाले मूंग बीज का वितरण किया जा रहा है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसान अपने मोबाइल पर प्राप्त डिमांड संख्या एवं पंजीयन संख्या के आधार पर अधिकृत विक्रेता के दुकान पर स्वयं जाकर प्रति किसान आठ किलो मूंग बीज 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर दुकान के प्रोपराइटर पंकज कुमार भगत के साथ-साथ कई किसान उपस्थित रहे।कृषि विभाग की इस पहल से किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज सुलभ होगा, जिससे उनकी पैदावार और आय में वृद्धि की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं