Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जन्मतिथि में हेराफेरी कर जालसाजी दस्तावेज तैयार करने वाले निलंबित एचएम विपिन कुमार गिरफ्तार


सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय भीमपुर के निलंबित प्रधानाध्यापक विपिन कुमार को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। भीमपुर और वीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उन्हें वीरपुर स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया गया। मंगलवार को न्यायिक प्रक्रिया के बाद उन्हें सुपौल जेल भेज दिया गया।

विपिन कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक छात्रा के जन्मतिथि में हेराफेरी कर जालसाजी दस्तावेज तैयार किए और न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे बालिग घोषित कर दिया। इस मामले में सुनवाई के दौरान उन्हें दोषी पाया गया, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर 11 जनवरी 2025 को भीमपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि विपिन कुमार इससे पहले भी प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में निलंबित हो चुके हैं और विभागीय जांच का सामना कर रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद आगे भी विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

विपिन कुमार की गिरफ्तारी के बाद भीमपुर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंभीर आरोपों के बावजूद उन्हें हाजत में रखने के बजाय थाना कार्यालय के चेंबर में रखा गया और सुबह वे थाना परिसर में टहलते नजर आए। इस विशेष व्यवहार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

इस संबंध में भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने स्पष्ट किया कि विपिन कुमार को नामजद आरोपी के रूप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उनके साथ किसी तरह की विशेष रियायत नहीं बरती गई है।

कोई टिप्पणी नहीं