Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : शांति समिति की बैठक में ईद व रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर हुई चर्चा

 


सुपौल। आगामी ईद और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को राघोपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने की, जिसमें वीरपुर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, सीओ रश्मि प्रिया, ईओ वीणा वैशाली, थानाध्यक्ष नवीन कुमार सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बैठक में रामनवमी कमेटी और ईद कमेटी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया। दोनों ही पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि रामनवमी के जुलूस के लिए निर्धारित रूट का पालन अनिवार्य होगा। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा किसी भी प्रकार के अश्लील भोजपुरी गीतों के प्रसारण पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रामनवमी के जुलूस और ईद की नमाज के दौरान संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। दंडाधिकारी की तैनाती के साथ-साथ पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी मिलने पर नागरिकों से 112 हेल्पलाइन या उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचना देने का आग्रह किया गया। बैठक में एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार और थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने भी लोगों से पर्व-त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।

प्रो. कमल प्रसाद यादव, बिनोद अग्रवाल, प्रो. बैद्यनाथ प्रसाद भगत, शैलेन्द्र सिंह, प्रकाश कुमार यादव, अशोक भगत, गोपीकान्त झा, सुभाष कुमार, ओमप्रकाश यादव, ललित जायसवाल, अताउर रहमान, मोहम्मद ह्यूम, मो. नसीम, नूर आलम, डॉ. तजमुल, कैलाश दास, प्रमोद शाह, अभिनंदन दास, सुरेन्द्र मंडल, मितन यादव, दिलीप पूर्वे, अनिल सिंह, विनय भगत, चिंटू भगत, राधेश्याम भगत, उमेश गुप्ता, रिंकू भगत, मो. अकरम, विक्की भगत सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं