सुपौल। सुपौल-अररिया रेल परियोजना के तहत सुपौल-पिपरा रेल खंड का शनिवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) निरीक्षण और स्पीडी ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मौके पर सुपौल रेलवे स्टेशन से सीआरएस सुनय मित्रा और उनकी टीम ने मोटर ट्रॉली से ट्रैक का निरीक्षण किया और अपराह्न करीब 2:00 बजे पिपरा स्टेशन पहुंचे।
सीआरएस निरीक्षण के दौरान उनके साथ चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (नॉर्थ) राम जनम, चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन (नॉर्थ) रविंद्र नाथ, एडीआरएम आलोक झा, डीसीएम आरके श्रीवास्तव, सीईटी रवीश कुमार, सीनियर डीईएम संजय कुमार, सीनियर डीईएम (थर्ड) उत्कर्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सीआरएस सुनय मित्रा ने निरीक्षण के बाद कहा कि ट्रैक का निरीक्षण कर लिया गया है और स्पीडी ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा हो गया। हालांकि, कुछ मामूली कमियां हैं, जिन्हें जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। रेल परिचालन शुरू होने की संभावित तारीख के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह रेलवे के उच्च अधिकारियों के निर्णय पर निर्भर करेगा। वहीं, एडीआरएम आलोक झा ने बताया कि सीआरएस निरीक्षण पूरा हो गया है और रिपोर्ट आने के बाद रेल सेवा बहाल करने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी।
सीआरएस निरीक्षण और स्पीडी ट्रायल को लेकर पिपरा रेलवे स्टेशन को भव्य रूप से सजाया गया था। स्टेशन पर सुबह से ही आसपास के गांवों – पिपरा, अमहा, तेतराही, लक्ष्मीपुर, कालापट्टी, कमरगामा, रामपुर, गेल्हिया, झोंकयर, सिमरिया, वसूली, ठाड़ी भवानीपुर, बसहा सहित विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग पहुंचे थे। महिलाओं और बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया।
करीब 2:45 बजे जब स्पीडी ट्रायल के लिए निरीक्षण ट्रेन स्टेशन पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। वर्षों से रेलवे सेवा की प्रतीक्षा कर रहे स्थानीय निवासियों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण था। लोगों का कहना था कि अब उनका सपना जल्द ही साकार होगा और सुपौल-पिपरा रेल सेवा शुरू होने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं