Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजित



सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय सभागार में रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह सुपौल जिलाध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने की। समारोह का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रगान एवं कृष्ण वंदना के पश्चात प्रधान महासचिव केपी यादव, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. बीके यादव, डॉ. जयदेव यादव, डॉ. अमन कुमार, कपिलेश्वर यादव, डॉ. इंद्र भूषण यादव, डॉ. रमेश यादव एवं मनोज रौशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए यादव महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव केपी यादव ने कहा कि महासभा किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन या विरोध में नहीं है। महासभा सभी वर्गों को साथ लेकर आदर्श समाज के निर्माण में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रधर्म सभी जाति और धर्मों से बढ़कर है। वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार अमर ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए धार्मिक, आर्थिक और राजनीतिक बदलाव की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने दहेज प्रथा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि दहेज समृद्धि और सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक नहीं, बल्कि भिखारी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दहेज लेने और देने वाले समाज के सबसे छोटे लोग हैं, क्योंकि इससे बेटियों के सपने और अरमान टूट जाते हैं। उन्होंने कन्या को घर की इज्जत बताते हुए इसे किसी भी रूप में व्यापारिक वस्तु की तरह देखने की प्रवृत्ति समाप्त करने की अपील की।

अनूपलाल यादव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव यादव, डॉ. रमेश यादव और कपिलेश्वर यादव ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षित व्यक्ति को हर जगह सम्मान और आदर मिलता है। समाज के हर तबके को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। वहीं, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कैंसर रोग विशेषज्ञ व बुद्धा कैंसर सेंटर पटना के संस्थापक डॉ. अरविंद कुमार ने कैंसर से जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए बताया कि यह एक खतरनाक व जानलेवा बीमारी है, जिसका समय पर इलाज अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गांठ बनना, वजन घटना, बुखार, भूख की कमी और लंबे समय तक खांसी आना कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने भागदौड़ भरी जीवनशैली, प्रदूषण, तनाव, विकिरण के जोखिम, संक्रमण, तंबाकू सेवन और हानिकारक भोजन को कैंसर के प्रमुख कारण बताया और इनसे बचने की सलाह दी।

जिला संरक्षक डॉ. इंद्रभूषण यादव और सत्यनारायण सहनोजिया ने कहा कि एक बेहतर समाज और इंसानियत को बनाए रखने के लिए सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों को समाप्त करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आग्रह किया। 

इस अवसर पर अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल सुपौल के संस्थापक-सह-मुख्य चिकित्सक डॉ. बीके यादव, मनोज रौशन, परमानंद कुमार पप्पू, शत्रुघ्न यादव, जयप्रकाश यादव, संतोष कुमार पप्पू, कपिलेश्वर यादव उर्फ कपो यादव, ई. प्रवेश प्रवीण, संजीव यादव, सचेंद्र कुमार नेहरू, बसंत यादव, डॉ. अमित कुमार, केशव यादव, रंधीर यादव, राजीव रंजन, विपिन यादव, कुंदन यादव, मिथिलेश यादव, सनोज खिरहरी, मुख्य महंत जागेश्वर यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं