सुपौल। नगर परिषद सुपौल के वार्ड 13 स्थित ब्रह्म स्थान चौक पर स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में ए.डी.जे अभिषेक कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश मिश्रा, नम्रता पांडेय, डॉ. आनंद, डॉ. सोनू सुमन, डॉ. ममता, नवीन ठाकुर और अजय कांत झा मौजूद थे। उन्होंने छात्रों को प्रगति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार तिवारी, प्रबंधक राहुल आनंद, प्रशासक विश्वास चंद्र मिश्र, शिक्षकगण और अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मिथिला की समृद्ध परंपरा का सम्मान करते हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत पाग और चादर से किया गया, जो सम्मान, आदर और गर्व का प्रतीक है। इसके पश्चात छात्राओं ने एक सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी मनमोहक बना दिया।
इसके बाद मुख्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनकी मेहनत और लगन के लिए पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार मिश्रा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपसे ही हमारा भविष्य है। यह विद्यालय आपके भविष्य निर्माण की दिशा में सतत प्रयत्नशील है, जो सभी अभिभावकों के लिए गर्व की बात है। वहीं अतिथि नम्रता पांडेय ने छात्रों को अनुशासन का महत्व बताते हुए जीवन में अनुशासित रहने की प्रेरणा दी।
विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए अभिभावकों को विद्यालय की नई रणनीतियों से अवगत कराया, जिससे छात्रों का भविष्य और भी उज्जवल हो सके। समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। छात्रों की सफलता पर उनके माता-पिता ने गर्व महसूस किया और विद्यालय प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
अंत में विद्यालय प्रशासक विश्वास चंद्र मिश्र ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। यह समारोह छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया, जिससे वे अपने लक्ष्यों की ओर और भी आत्मविश्वास के साथ अग्रसर हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं