सुपौल। राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी ने शुक्रवार को भपटियाही बाजार में एक बैठक के दौरान नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में लूट, हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती और छिनतई जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिससे आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज्य प्रकोष्ठ का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 24 अप्रैल को पटना में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील की।
महेंद्र विद्यार्थी ने नीतीश कुमार की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और बिना पैसे दिए किसी भी सरकारी कार्यालय में आम जनता का काम नहीं हो रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने और 15 लाख रुपए खाते में भेजने का जो वादा किया था, वह पूरी तरह झूठा साबित हुआ है।
बैठक को पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिला अध्यक्ष मोहन यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव, प्रोफेसर श्याम यादव सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं