Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दवा व्यापारी को गोली मारकर बदमाश फरार, जांच में जुटी पुलिस



सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर में रविवार सुबह बदमाश ने एक दवा व्यापारी को गोली मार दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। गोली व्यापारी के सीने में लगी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। फिलहाल वे शहर के अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल में इलाजरत हैं।

घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब सुखपुर वार्ड-13 निवासी अरविंद उर्फ पप्पू सिंह अपनी दुकान खोलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान गांव के ही युवक रंजीत उर्फ टिंकू ने अचानक उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया।

जख्मी व्यापारी के पुत्र बंटी सिंह ने बताया कि उनके पिता रोज की तरह दुकान खोलने गए थे, तभी अचानक रंजीत उर्फ टिंकू वहां पहुंचा और गोली चला दी। वहीं, दवा व्यापारी के बहनोई मनोज सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी उनके परिवार को निशाना बना चुका है। करीब डेढ़ साल पहले उसने पप्पू सिंह पर गोली चलाई थी और उनकी बाइक में आग लगा दी थी, लेकिन पंचायती कर मामला रफा-दफा कर दिया गया था।

परिजनों का आरोप है कि रंजीत उर्फ टिंकू न सिर्फ स्मैक और शराब का सेवन करता है बल्कि उसका कारोबार भी करता है, जिससे वह इलाके में अपराध करता रहता है।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इस घटना के बाद सुखपुर के लोग भयभीत हैं, खासकर व्यापारी वर्ग में खौफ का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है और पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं