Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, May 5

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News
latest

राघोपुर : नरहा में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख



सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत नरहा वार्ड नंबर 03 में बुधवार की देर रात अचानक लगी आग में एक घर सहित करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस भयावह अगलगी में गृहस्वामी राम कुमार यादव का घर, दो मोटरसाइकिल, डेढ़ लाख रुपये नकद, फर्नीचर, अनाज सहित अन्य सामान पूरी तरह जल गया।

बुधवार की रात करीब 10 बजे राम कुमार यादव और उनका परिवार भोजन कर सो चुका था। देर रात करीब 11:30 बजे अचानक पीछे के एक घर में आग लगने की आवाज सुनकर वे बाहर निकले तो देखा कि उनका घर आग की चपेट में आ चुका है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

घटना की जानकारी मिलते ही सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र जांच कराकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।

इस घटना पर सीओ रश्मि प्रिया ने कहा कि अब तक कोई आधिकारिक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है और अब प्रशासन से सहायता की उम्मीद लगाए बैठा है।

कोई टिप्पणी नहीं