सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में ईद और रामनवमी के पर्वों को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र और थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में बीडीओ श्री मिश्र ने कहा कि ईद और रामनवमी दोनों ही भाईचारे और शांति के पर्व हैं, जिन्हें सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। प्रशिक्षु सीओ मुकेश कुमार यादव ने भी लोगों से शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने का आग्रह किया।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बैठक में स्पष्ट किया कि पर्वों के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, और इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अफवाहों से बचने और असामाजिक तत्वों की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया।
बैठक में पूर्व विधायक लखन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि प्रतापगंज में सभी पर्व आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ मनाए जाते रहे हैं और आगे भी इसी परंपरा को बनाए रखा जाएगा। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, मुखिया रणजीत प्रसाद यादव, प्रताप विराजी, कृष्ण प्रसाद मंडल, महानंद पासवान, विजय भुसकुलिया, उमेश गांधी, सुरेश दास, अनिल कुमार टीपू, अजीजुर्रहमान, बौआ नांग, ललित भगत, सरपंच प्रवीण महतो, मो. मजीद साफी, रीत नारायण कुसियैत, प्रदीप बसेदार पप्पू, श्याम यादव, विवेक यादव, दिलीप यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं