सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर बीओपी के जवानों ने सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद नाबालिक को सुपौल चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया, जबकि आरोपी को भीमनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भीमनगर बीओपी के जवान सीमा पर चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात थे, तभी उन्होंने भारतीय सीमा से नेपाल की ओर जा रहे एक शादीशुदा जोड़े को संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ में पता चला कि नेपाल के सप्तरी जिला के हनुमाननगर वार्ड नंबर 04 निवासी 23 वर्षीय प्रदीप कुमार मंडल 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ शादी कर भारत से नेपाल जा रहा था।
पूछताछ के दौरान नाबालिक ने बताया कि वह नेपाल नहीं जाना चाहती थी और इस शादी से नाखुश थी। इसके बाद मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्रवाई की गई और लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन सुपौल को सौंप दिया गया। वहीं, पकड़े गए आरोपी को भीमनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान एसएसबी के एएसआई ज्ञानचंद एवं अन्य जवानों के साथ मानव तस्कर रोधी इकाई की उप निरीक्षक भावना और उनकी टीम भी उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं