सुपौल। माय भारत सुपौल द्वारा धोरे राघोपुर बैरो में धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सज्जन कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने कोशी प्रहरी क्लब के माध्यम से चित्रों के जरिए नशामुक्ति का संदेश देने का प्रयास किया।
धूम्रपान निषेध दिवस हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित करना है। यह दिन धूम्रपान मुक्त वातावरण स्थापित करने के महत्व को भी उजागर करता है।
पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार मनीषा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार प्रियंका, तृतीय पुरस्कार वंदना कुमारी को दिया गया।
इस अवसर पर माँ इंदु कोचिंग के संस्थापक नीतीश जी, साथ ही नंदन कुमार, अखिलेश कुमार, निक्की कुमारी और नेहा कुमारी भी मौजूद रहे।इस आयोजन ने क्षेत्र में धूम्रपान निषेध एवं नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं