सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित नेशनल हॉस्पिटल परिसर में रविवार को नवोदयन होली मिलन समारोह "रंगोत्सव" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले और आसपास के सैकड़ों नवोदयनों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर प्रेम और उल्लास के साथ होली का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम का संचालन सुपौल एलुमनी एसोसिएशन ऑफ नवोदयन (SAAN) के सचिव गुणसागर साहू ने किया। उन्होंने सभी नवोदयन सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि होली प्रेम और एकता का प्रतीक है, और इस भावना को समाज में बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
SAAN के अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने नवोदयन एलुमनी से जाति, धर्म और पार्टी की सीमाओं से ऊपर उठकर प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ एलुमनी अमित ज्योति और प्रमोद प्रवीण ने की। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल के शिक्षक एवं कर्मचारी भी शामिल हुए, जिनमें जितेंद्र कुमार झा, डॉ. उमाशंकर, रमन कुमार, अंकित कुमार प्रमुख थे।
इसके अलावा नवोदयन एलुमनी के अंबु आनंद, शंभू कुमार, गुड्डू कुमार, शाहीन अख्तर, विशाल कुमार, अखिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, अश्विन कुमार, सुबेश राज, आदित्य राज सहित सैकड़ों नवोदयनों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं