सुपौल। छातापुर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार को चिकित्सकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया। आधे समय के बाद ओपीडी बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि बिहार हेल्थ सर्विस एसोसिएशन (भासा) के आह्वान पर जिलेभर में ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया गया। जिन मरीजों ने निबंधन काउंटर से पर्ची ले ली थी, उनका उपचार करने के बाद ओपीडी बंद कर दी गई।
बताया कि अन्य स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ववत जारी चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि ओपीडी सेवा के अलावा अन्य सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पूर्व की तरह उपलब्ध रहेंगी। मरीजों को अधिक परेशानी न हो, इसके लिए इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखी गई हैं। ओपीडी बहिष्कार से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी, वहीं चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
कोई टिप्पणी नहीं