सुपौल। मरौना प्रखंड क्षेत्र के सरोजा बेला पंचायत स्थित बेलहा गांव में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार यादव के आवासीय परिसर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार यादव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष टुन्टून यादव और सुपौल जिला इंचार्ज जितेश मिश्रा मौजूद रहे।
बैठक में बूथ कमिटी, प्रखंड संगठन और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को दिल्ली में राहुल गांधी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, जिसमें सभी जिला अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर विशेष रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक के दौरान कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय रहें और कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच पहुंचाएं। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि नरेंद्र मोदी सरकार की कोई भी योजना धरातल पर प्रभावी नहीं दिख रही है, जबकि वर्तमान में चल रही अधिकांश योजनाएं कांग्रेस की देन हैं।
इसके अलावा, बिहार में वृद्धा पेंशन की कम राशि को लेकर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि अन्य राज्यों में वृद्धा पेंशन ₹2000 तक दी जा रही है, लेकिन बिहार में यह मात्र 400 रुपये है, जो महंगाई के इस दौर में बेहद कम है।
बैठक में तय किया गया कि संगठन को मजबूती देने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी और जहां आवश्यकता होगी, वहां नए लोगों को भी जोड़ा जाएगा।
बैठक में राजेंद्र यादव, भोगनारायण राम, राम कुमार यादव, मोह नारायण राम, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, लखन यादव, गंगा प्रसाद यादव सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं