Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने किया भव्य इफ्तार का आयोजन


सुपौल। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी संजीव मिश्रा ने शुक्रवार को छातापुर प्रखंड के महद्दीपुर बाजार स्थित मेला ग्राउंड में भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। इस इफ्तार में भारी संख्या में रोजेदारों की भागीदारी देखी गई।

श्री मिश्रा ने इफ्तार में शामिल रोजेदारों का टोपी पहनाकर स्वागत किया। निर्धारित समय पर अजान के बाद शरबत और खजूर से इफ्तार की शुरुआत हुई, जिसके बाद लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। आयोजन स्थल पर समाजिक सद्भाव और भाईचारे का अनूठा नजारा देखने को मिला, जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए, जिनमें महागठबंधन के घटक दल वीआईपी, राजद, कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा और जदयू के भी कई नेता उपस्थित रहे।

संजीव मिश्रा ने कहा कि रमजान का अंतिम जुम्मा विशेष महत्व रखता है, और उन्होंने समाज में भाईचारा व सद्भाव को मजबूत करने के उद्देश्य से इस इफ्तार का आयोजन किया। उन्होंने सभी समुदायों और राजनीतिक दलों के लोगों की भागीदारी को सामाजिक सौहार्द की मिसाल बताया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि वीआईपी पार्टी हर वर्ग के साथ हमेशा खड़ी रहती है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में अकिल अहमद, नागेश्वर भुस्कूलिया, मो. हसन अंसारी, जहूर आलम, प्रमोद कुमार यादव, मदन श्रीवास्तव, उमेश सहनी, हरिशंकर यादव, रूपेश वर्मा, आफताब आलम, एजाजूल खान, बबलु कुसियैत सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं