Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कोसी रेंज के डीआईजी ने किया निर्मली थाना का निरीक्षण, होली पर्व को लेकर दिए आवश्यक निर्देश


सुपौल। कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने बुधवार को निर्मली का दौरा किया और एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि होली पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान अपराध नियंत्रण, अनुसंधान प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

डीआईजी ने कहा कि निर्मली अनुमंडल अपराध की दृष्टि से बिहार का एक दुर्लभ क्षेत्र है, जहां अपराध की घटनाएं अपेक्षाकृत कम होती हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि होली पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी तरह के हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान निर्मली थाना भवन की जर्जर स्थिति पर पूछे गए सवाल पर डीआईजी ने बताया कि एक वर्ष के भीतर नया थाना भवन बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही पुलिस को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा से सटे सुपौल जिले में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पुराने और नए तस्करों की सूची तैयार कर ली गई है और उनकी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

निरीक्षण के दौरान एसपी शैशव यादव, एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय, निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल, कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार, नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार, मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। इससे पूर्व, डीआईजी को अनुमंडल कार्यालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं