Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज थाना का एसपी ने किया निरीक्षण, अपराध नियंत्रण व साफ-सफाई को लेकर दिए सख्त निर्देश


सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना का मंगलवार को एसपी शैशव यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीपीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने थाना परिसर का विस्तृत निरीक्षण करते हुए विभिन्न पंजियों, हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस एवं मालखाने का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर को साफ-सुथरा रखने और जनता के लिए सहज एवं सुगम बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए और उन्हें आवेदन की पावती दी जाए। एसपी शैशव यादव ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अपराधियों की नियमित पहचान, क्रिमिनल परेड एवं उनकी गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जाए। उन्होंने नए अपराधियों को चिह्नित कर उन पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।

एसपी ने थाना पुलिस को शराब तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने और माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत कर अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

आगामी त्योहारों को देखते हुए एसपी ने असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

एसपी ने नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने और चौकीदारों के माध्यम से क्षेत्र की गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को सीओ की मौजूदगी में थाना में जनता दरबार आयोजित कर भूमि विवाद से जुड़े मामलों का त्वरित निपटारा किया जाए।

एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि गश्ती अभियान सघन रूप से एवं निरंतर जारी रहना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अनुसंधानकर्ताओं के कार्यों की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता से कार्य करना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं