सुपौल। जिला मुख्यालय के पब्लिक लाइब्रेरी क्लब में रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद, कोसी प्रमंडल के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव उपस्थित थे। सेवा परिषद सुपौल के संरक्षक मेजर डॉ. शशिभूषण प्रसाद ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके अलावा परिषद के अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण कर अतिथियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कोसी प्रमंडल प्रभारी गोपाल मिश्र ने सेवा परिषद की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पहली बार प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा में सैनिक कल्याण कार्यालय खुलने की स्वीकृति मिली है, जो संगठन के सदस्यों की एकजुटता का परिणाम है।
सुपौल जिला की नई कार्यकारिणी का चुनाव प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की निगरानी में संपन्न हुआ, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। जिसमे अध्यक्ष सूबेदार मेजर गौतम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष हवलदार राजन कुमार झा, सचिव हवलदार मिथिलेश झा, कोषाध्यक्ष जेडब्लूओ रमन कुमार सिंह चुने गए।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संरक्षक डॉ. प्रसाद ने फूलमाला पहनाकर बधाई दी और उन्हें समाज सेवा के कार्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।
मुख्य अतिथि राघवेंद्र झा राघव ने पूर्व सैनिकों के बीच आकर गर्व महसूस किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में उनका सेना से जुड़ने का सपना था, जो उनका बेटा पूरा कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी पूर्व सैनिकों की सेवा का अवसर मिलेगा, वे उसे पूरा करेंगे।
मंच संचालन कर रहे कोसी प्रमंडल प्रभारी गोपाल मिश्र ने मुख्य अतिथि से अनुरोध किया कि सहरसा में सैनिक कल्याण कार्यालय, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, कैंटीन और स्पर्श कार्यालय की सुविधा के लिए जिलाधिकारी से भूमि आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराया जाए। इस पर मुख्य अतिथि ने आवश्यक पहल करने का भरोसा दिया।कार्यक्रम के अंत में सभी पूर्व सैनिकों और अतिथियों ने गुलाल-अबीर लगाकर और गले मिलकर होली मिलन समारोह का समापन किया।
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद मनमन सिंह, समाजसेवी कन्हैया सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, सहरसा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, मधेपुरा जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, सहित सुपौल, सहरसा और मधेपुरा से लगभग 75 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं