सुपौल। प्रतापगंज-दीवानगंज सड़क मार्ग पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शाम करीब चार बजे थाना क्षेत्र के चिलौनी दक्षिण पंचायत के वार्ड 9 के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमित कुमार (20), निवासी मेहनाथपुर बरमतरा, चंपानगर पंचायत के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक सुशील कुमार (25) है। बताया जाता है कि सुशील कुमार की बहन की शादी तय थी और वह अपने रिश्तेदार अमित कुमार के साथ निमंत्रण देने गंगसायर गांव गया था। निमंत्रण देकर लौटते समय यह दुर्घटना हो गई।
हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि नहर पार करने के बाद बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुशील कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पीएचसी पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां सुशील देवी और चाचा शिवचंद्र यादव का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं