सुपौल। कुनौली पुलिस ने मधुरा पश्चिम, थाना नरपतगंज (अररिया) निवासी एक व्यक्ति को फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाने के आरोप में उसके घर से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपी की पहचान मोहम्मद औरंगजेब उर्फ मालिक (29), पिता करीमुल्लाह, निवासी हॉस्पिटल चौक, मधुरा पश्चिम, वार्ड नंबर-13, थाना नरपतगंज, जिला अररिया के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने कुनौली में अपने मामा के घर का पता देकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाया और इसके माध्यम से दुबई चला गया। वहां से धनराशि लेकर फरार हो गया। गुप्त एजेंसियों की जांच के बाद उसे उसके निज आवास नरपतगंज से गिरफ्तार कर कुनौली लाया गया।
इस मामले में कुनौली थाने में कांड संख्या 28/25 के तहत धारा 319(2), 338/318(4)/336(3)/340(2) BNS, पासपोर्ट अधिनियम 12 एवं 12 एक्ट 1967 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत माननीय न्यायालय, बीरपुर में प्रस्तुत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं