Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मध्य विद्यालय पथरा में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन, बच्‍चों के बीच परिणाम पत्रक का किया गया वितरण


सुपौल। विभागीय निर्देश के आलोक में शनिवार को मध्य विद्यालय पथरा में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय प्रधान अंजनी कुमार की अध्यक्षता में किया गया। वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024-25 के संपन्न होने के बाद वर्ग 01 से 08 तक के बच्चों के परिणाम पत्रक का वितरण उनके अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया। विद्यालय प्रधान ने अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह किया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, जैसे छात्रवृत्ति राशि, पोशाक राशि, नेपकिन की राशि, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, स्टूडेंट किट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु अभिभावकों से विचार-विमर्श किया गया। परिणाम पत्रक में मासिक परीक्षा का औसत प्राप्तांक, अर्धवार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा का प्राप्तांक एवं सह-शैक्षिक मूल्यांकन से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस मौके पर दुलारचंद पासवान, पुष्पक पाठक, रामरतन पासवान, रंजू राम, कल्पना कुमारी, सीमा कुमारी, अर्चना कुमारी, निकहत, काजल मिश्रा समेत बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं