सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के डगमारा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान 120 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराब कारोबारी और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल से डगमारा के सोनपुर की ओर आ रही शराब से लदी मोटरसाइकिल को रोककर जब्त किया गया।
पूछताछ के दौरान शराब कारोबारी की पहचान दरपी मंडल, ग्राम-दिघीया, थाना-निर्मली के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जब्त शराब के संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि इस प्रकार की तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार गश्त और जांच अभियान जारी रहेगा। स्थानीय प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
कोई टिप्पणी नहीं